देश रोजाना:सनी देओल की Gadar 2 की सफलता ने सभी निर्देशकों का ध्यान अपनी तरफ खीच रखा है। Gadar 2 हर रोज़ अच्छी collection कर Pathan को पीछे छोड़ने की कगार पर है, यह इस साल की सबसे ज्यादा collection करने वाली फिल्म बनने जा रही है, जिसको देख कर निर्देशक सुभाष घई ने khalnayak 2 का फैसला लिया है।
Gadar 2 की सफलता को देख khalnayak के निर्देशक सुभाष घई ने भी अपनी फिल्म की Remake करने का फैसला किया है। इस फिल्म में बल्लू उर्फ़ संजय दत्त पर्दे पर नज़र आयेगे, संजय दत्त की फिल्म khalnayak को 30 साल हो चुके है। 6 अगस्त 1993 को khalnayak पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसने Box Office पर 21 करोड़ का collection किया था यह उस समय की अच्छी कमाई करने वाली मूवी थी।
इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्राफ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में थे। जिन्होंने अपनी बेतहरिन कलाकारी से दर्शको का मन मोहित कर फिल्म को अच्छे मुकाम पर ले जाने में योगदान दिया था। निर्देशक सुभाष घई के अनुशार संजय दत्त बल्लू उर्फ़ बलराम का एक बार फिर से पर्दे पर नज़र आयेंगे।
एक interview के दौरान निर्देशक सुभाष घई ने अपनी और भी फिल्मो को remake करने को बोला है जिसमे हाल फ़िलहाल चर्चा khalnayak 2 की चल रही है उन्होंने बोला की Gadar 2 के बाद मुझे काफी संदेस आए की आप khalnayak 2 क्यों नहीं बनाते? इसलिए हम इस पर विचार कर रहे है जल्द ही आप को इस के बारे में अच्छी खबर मिलेगी।