Gadar 2
सनी देओल की मूवी गदर 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। अभिनेता की फैमिली फिल्म को काफी सपोर्ट कर रही है। सनी देओल की सौतेली बहन ईशा ने मूवी का ट्रेलर शेयर किया है।
Esha Deol
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 के लिए सुर्खियां बटोरते नज़र आ रहे है। सबसे बड़ी फिल्मों में से इस साल गदर 2 एक है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। गदर 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट ट्रेलर आने के बाद से और अधिक बढ़ गई है। अभिनेता अपनी फिल्म को प्रमोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। इस काम में उनकी बहन ईशा देओल भी उनके साथ लग गई है। गदर 2 का प्रमोशन ईशा ने किया है।
फिल्म का प्रमोशन करते हुए अभिनेता की बहन ने इसका ट्रेलर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। ईशा ने मूवी का ट्रेलर शेयर करते हुए clapping , हाथ जोड़ने वाली , heart और नजर वाली इमोज पोस्ट करने के साथ अपने भाई सनी को टैग किया है। जिसके बाद सनी देओल ने भी उनकी स्टोरी को re-post किया है।
सनी के बेटे को दी मुबारकबाद
हाल ही में अभिनेता के बड़े बेटे करण की शादी हुई है। करण ने अपनी long time girlfriend के साथ शादी की है। ईशा के साथ उनका परिवार करण की शादी में शामिल नहीं हुए थे हालांकि उन सब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के साथ करण को शादी की मुबारकबाद दी थी।
गदर 2 की बात की जाए तो फिल्म में पिता के साथ बेटे का अटूट रिश्ता दिखाया गया है। ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि अपने बेटे को बचाने के लिए तारा सिंह पाकिस्तान जाते है और उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे जीते का रोल निभाने वाले है हालांकि गदर के पहले पार्ट में भी उत्कर्ष शर्मा ने ही उनके बेटे का किरदार निभाया था। तारा सिंह इस बार अपनी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि बेटे जीते के लिए बॉर्डर क्रॉस करते नज़र आने वाले है।