देश रोज़ाना: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं। जिसके लिए आलिया और रणवीर जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इन दिनों ये स्टार शनिवार को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की स्टार कास्ट बरेली पहुंची थी। वहीं अब फिल्म को लेकर एक खबर सामने आ रही है । जहां वो झुमका चौक पर पहुंचे और फोटो खींचवाये। फिल्म प्रेम कहानी के रिलीज से ठीक चार दिन पहले, सेंट्रल बोर्ड फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डायलॉग्स में कई बदलावों का सुझाव दिया।
फिल्म में कई बार इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्द ‘बी डी’ को ‘बहन दी’ से बदल दिया गया, जबकि रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क को ‘बोल्ड मॉन्क’ से बदल दिया गया है ।इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर इशारा करने वाले एक डायलॉग को भी काट दिया गया है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बुधवार को सेंसर सर्टिफिकेट मिला , इसमें फिल्म 2 घंटे और 48 मिनट लंबी बताई गई है।
इस फैमिली ड्रामा में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी लीड रोल्स में हैं। इसका निर्देशक करण जौहर ने किया है। इस फिल्म को इशिता मोइत्रा , शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखा है। फिल्म रणवीर सिंह एक ऐसे लड़के के किरदार में नजर आएंगे जिसे फिजूलखर्ची पसंद है।