विवादास्पद धर्मगुरु और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को एक साल में पांचवीं बार पैरोल मिल गई। डेढ़ साल की जेल की अवधि में उन्हें 182 दिन पैरोल या फरलो मिल चुकी है। उन्हें अब तक आठ बार पैरोल/फरलो मिल चुकी है। डेढ़ साल की अवधि में 182 दिन यानी लगभग आधा साल और एक साल में पांचवीं बार राम रहीम को पैरोल मिलना बताता है