रविवार, दिसम्बर 10, 2023
22.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAआईस कर्लिंग खेल में नूंह की छोरी ने जीता गोल्ड मेडल

आईस कर्लिंग खेल में नूंह की छोरी ने जीता गोल्ड मेडल

Google News
Google News

- Advertisement -

नूंह। मेवात में प्रतिभा की कमी नहीं है। खेल स्टेडियम, कोच तथा अन्य सुविधाएं नहीं मिलने के बावजूद भी यहां के बच्चे मेडल दिलाकर इस इलाके का नाम प्रदेश व देश में रोशन कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बार जिस खेल में यहां के होनहार ने गोल्ड मेडल जीता है वह खेल देशभर के सिर्फ उन्हीं राज्यों में खेला जा सकता है, जहां बर्फ पड़ती है। देश में ऐसे कम राज्य होने के कारण विंटर ओलंपिक खेल को फ्लोर पर भी खिलाना शुरू किया जा चुका है। 19 – 21 मई को अरुणाचल प्रदेश में आयोजित फ्लोर कर्लिंग गेम में नूंह जिले के जाजूका गांव की अंतिम ने मिक्स डबल ने गोल्ड मेडल जीता।


इसके अलावा इसी प्रतियोगिता में मिक्स डबल गर्ल्स टीम में शामिल अंतिम ने ब्रोंज मेडल भी टीम के नाम कराने में अहम भूमिका निभाई। सीनियर टीम की सदस्य अंतिम आगामी 2 – 4 जून को हरियाणा के झज्जर में होने वाली हरियाणा स्टेट वुशु चैंपियनशिप में भी खेलने जा रही है। उसने अपने कोच, अभिभावकों व इलाके के लोगों को भरोसा दिलाया है कि वहां भी वह गोल्ड पर कब्जा जमाने की हर संभव प्रयास करेगी। अंतिम के इस कारनामे से जाजूका गांव में खुशी का माहौल है। गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है तो अपनी लाडली मेवाती छोरी को सिर आंखों पर बैठाने के लिए गांव के लोग फूल मालाओं के अलावा मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं ।
अनिल गौर कोच ने बताया कि स्केटिंग कर्लिंग खेल ओलंपिक में शामिल है। खेलो इंडिया गेम्स का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कर्लिंग वर्ल्ड फेडरेशन के द्वारा यह गेम आयोजित कराए गए थे। देशभर के अधिकतर राज्यों ने इसमें हिस्सा लिया था। नूंह जिले से छह लड़कियां भी इस गेम में शामिल थंीं और प्रदेश भर से कुल 32 खिलाड़ी शामिल हुए थे।
नूंह जिले के जाजूका गांव की अंतिम ने मिक्स डबल में गोल्ड अपने नाम कराया तो उजीना गांव की चार लड़कियों के अलावा पुलिस लाइन नूंह में रहने वाली एक लड़की ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। नूंह जिले के खिलाड़ियों को एक गोल्ड, चार सिल्वर, 16 ब्रॉन्ज मेडल मिले। हरियाणा आलओवर देशभर में तीसरे नंबर पर रहा।


अनिल गौर कोच ने बताया कि अंतिम ने साल भर पहले आइस कर्लिंग गेम खेलना शुरू किया था। उन्होंने आदित्य आर्मी स्कूल उजीना में बच्चों को स्केटिंग पहनाकर फ्लोर पर प्रशिक्षण दिलाना शुरू किया था। उसी का नतीजा है कि आज मेवात की झोली में कई मेडल आए हैं। गोल्ड मेडलिस्ट दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अंतिम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह इस मेडल का श्रेय अपने कोच, अभिभावकों को देना चाहती है और आगे भी उनका बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहेगा।

ऐसा होता आइस कर्लिंग खेल
आईस कर्लिंग खेल ओलंपिक में शामिल है। यह विदेशों में बर्फ में खेला जाता है और यह दुनिया के सबसे महंगे खेलों में शामिल है। देश में बर्फ नहीं होने के चलते इसे फ्लोर पर खेलाना कुछ समय पहले ही भारत में शुरू किया गया है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। हरियाणा के नूंह जिले के बच्चों खासकर लड़कियों ने मैदान में खेल कर बर्फ पर खेले जाने वाले इस खेल में गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित कर दिया है कि अगर उनको सुविधाएं मुहैया कराईं जाएं तो वह किसी भी बाधा को पार कर सकती हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

IND vs SA Playing 11: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 आज

सूर्यकुमार की अगुआई में भारतीय टीम ने हाम में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टी-20 सीरीज 4-1 से जीती है। अब युवा टीम लगातार दूसरी टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।

WPL Auction 2024: काश्वी गौतम और सदरलैंड पर जमकर बरसे पैसे…

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सबसे कम तीन खिलाड़ियों पर दांव लगाया। तो चलिए विस्तार से जानते हैं, किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकी..

हरियाणा में आत्महत्या की घटती प्रवृत्ति एक सकारात्मक संकेत

देश रोज़ाना: आत्महत्या की घटनाएं इधर कुछ वर्षों से पूरे देश बढ़ रही हैं। यह काफी चिंताजनक है। आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच...

Recent Comments