रविवार, दिसम्बर 3, 2023
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAफ्लिपकार्ट कंपनी को चूना लगाने वाले तीन गिरफ्तार

फ्लिपकार्ट कंपनी को चूना लगाने वाले तीन गिरफ्तार

Google News
Google News

- Advertisement -

होडल अपराध जांच शाखा पुलिस ने धोखाधड़ी करके फ्लिपकार्ट कंपनी से लाखों रुपये का गबन करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों उसी कंपनी में ही काम करते हैं। वे सस्ते मोबाइल फोनों के आखिर के तीन ईएमआई नंबर बदलकर उन्हें महंगे मोबाइल फोन दिखाकर अब तक फ्लिपकार्ट कंपनी को करीब 11 लाखों रुपये का चूना लगा चुके हैं। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके अब पुलिस रिमांड पर लेगी।


होडल की अपराध जांच शाखा प्रभारी अनिल कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फ्लिपकार्ट कंपनी के एरिया मैनेजर राजेश कुमार ने 19 मई को होडल थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आदर्श कॉलोनी पलवल निवासी सुभाष, पुनहाना जिला नंह निवासी रणजीत, होडल निवासी नरेश और कुछ अन्य कर्मचारियों द्वारा फ्लिपकार्ट कंपनी पर मोबाइल फोन खरीद-फरोख्त में कंपनी के मोबाइल फोन व रुपयों का गबन करके कंपनी के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी उनके होडल ब्रांच में काम करते हैं। जिस मामले में होडल की अपराध जांच शाखा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हसनपुर चौक होडल से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी फ्लिपकार्ट कंपनी को अब तक 11 लाख 3 हजार 750 रुपये का चूना लगा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments