पलवल । बारिश का मौसम सिर पर है और अक्सर बारिश में यमुना के साथ लगते गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन इन दिनो बाढ़ आशंकित गांवों व यमुना नदी के साथ लगते गांव इंदिरा नगर, मोहाबलीपुर, गुरवाड़ी, प्रहलादपुर, अतवा गांव की आबादी को पानी से बचाने के लिए रिंग बांध बनाने के कार्यों पर विचार विमर्श कर रहा है तथा सिचाईं विभाग के एक्सईएन को 30 जून से पहले सभी ड्रेनों व अन्य लिंक ड्रेनों की सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश डीसी ने दिए है।
सिचाईं व पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी इन दिनो पंपिंग सेट, डीजल व इलेक्ट्रिक पंपों व अन्य मशीनरी को ठीक कराने में जुट गए है। जिला राजस्व विभाग बाढ़ के दौरान पानी की नाव, चप्पू, लाइफ जैकेट, गोताखोरों व तैराक आदि की व्यवस्था करने में जुट गया है। एक जुलाई से जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा जो 24 घंटे कार्य करेगा। इसके इलावा नगर परिषद शहर की आबादी में सभी नालों की सफाई करवाने व इससे निकलने वाले मलबे को तुरंत उठवाने की तैयारी कर रहा है। नेशनल हाइवे प्राधिकरण विभाग हाइवे के साथ लगते नालों की सफाई कराने को तैयार हो गया है। सीएमओ से एंबूलेंस गाडिय़ों की व्यवस्था, एंटी मलेरिया स्प्रे व फॉगिंग आदि करवाने के लिए अपेन स्टाफ को तैयार रहने के आदेश दिए है।