नूंह। तावडू खंड के गांव सालाका में वर्तमान सरपंच के शैक्षणिक दस्तावेजों की शिकायत करनी विपक्षियों को महंगी पड़ गई। सरपंच पक्ष के लोगों ने शिकायतकतार्ओं पर अवैध हथियारों से हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया जिनमें एक हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। उसे रोहतक के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इस मामले में तावडू सदर थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव सालाका निवासी पीड़ित शिकायतकर्ता बिलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव की सरपंच रूखसार ने हाल में पंचायती चुनाव लड़कर जीत दर्ज की। इसकी शिकायत गांव के विपक्षी उम्मीदवार व उनकी पत्नी ने जिला उपायुक्त व जिला परिषद में की। इसकी जांच काफी समय से चल रही है। इसी बात को लेकर सरपंच पक्ष के लोग उनसे रंजिश रखे हुए है। बीती 21 मई को वह अपने परिवार के साथ एक शादी के कार्यक्रम में गए हुए थे वहां से वह रात के करीब साढ़े 11 बजे वापस सरपंच के मकान के पास से लौट रहे थे। वहां पर पहले से ही सुनियोजित तरीके से उनके ऊपर सरपंच पक्ष के सुमेर, उमर मोहम्मद, ताहिर, इसलाम, सैफ अली व अजरूद्दीन पहले से ही अपने हाथों में लाठी डंडा व अवैध हथियार से लैस थे। सभी आरोपियों ने मौका पाकर उनके ऊपर हमला कर दिया। उनकी आवाज को सुनकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके ऊपर भी अवैध हथियार से हमला कर दिया। अवैध हथिार से उनके भाई खलील के पैर में गोली लगी और मुस्तफा के साथ वह भी बुरी तरह से घायल हो गए। उन्होंने स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस को बुलाया। इस दौरान हमलावार मौके से भागते समय उनके द्वारा दी गई शिकायत को वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी भी देते हुए भाग गए।