पलवल। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को उज्जवला योजना लाभार्थी उत्सव के तहत पलवल के जिला सचिवालय के सभागार में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के लाभार्थियों से संवाद कर योजना की फीडबैक हासिल की।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब परिवार की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के लिए उज्जवला योजना शुरू की थी। ालवल में 42 हजार 868 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया।उन्होंने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए कि जिले में अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा हो जिसे गैस कनेक्शन नहीं मिला है, वे तुरंत उसे गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को लाइटर भी वितरित किए। इस अवसर पर उपायुक्त नेहा सिंह, नगराधीश द्विजा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश आर्य आदि मौजूद रहे।