Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAधूमधाम से मनी महाराणा प्रताप 484वीं जयंती

धूमधाम से मनी महाराणा प्रताप 484वीं जयंती

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल। यहां महाराणा प्रताप भवन में आयोजित समारोह में विधिवत हवन करके पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उपस्थित जन समूह ने महाराणा प्रताप के नाम के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया पहुंचे जबकि अध्यक्षता महाराणा प्रताप भवन के संस्थापक अध्यक्ष व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. हरेन्द्र पाल राणा ने की।


मुख्य अतिथि चरण सिंह तेवतिया ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप स्वाभिमानी देश भक्त राजा थे जिन्होंने भारत माता की मुगलों से रक्षा करने में पूरे जीवन संघर्ष किया और कभी हार नहीं मानी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.हरेन्द्र राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप सर्वजन के राजा थे और सब जातियों को साथ लेकर चलते थे। उनके खजाने की देखभाल वैश्य समाज के भामाशाह, फौज के सेनापति हाकिम सूर खान मुस्लिम समाज थे और फौज में अधिकांश सैनिक और हथियार बनाने का काम भील जाति के लोग करते थे। इसलिए महाराणा प्रताप को सामाजिक समरसता का प्रतीक माना जाता है। डॉ. राणा ने केंद्रीय व राज्य सरकारों से आग्रह किया कि शिक्षा पाठयक्रम में महाराणा प्रताप की जीवनी को विस्तृत तरीके से पढ़ाये जाने की जरूरत है जिससे छात्रों में देशप्रेम की भावना जागृत रहे।
समारोह में वीररस के युवा कवि सौरभ जैन ने महाराणा प्रताप के जीवन पर जोश भरी शौर्य गाथा सुना कर समा बाँध दिया। हवन पं चंद्रपाल शास्त्री की देख रेख में हुआ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष हरिचंद भाटी, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गहलौत, बल्लभगढ़ क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष राजेश रावत, भाजपा वरिष्ठ नेता भूपराम पाठक, पार्षद धर्मवीर राणा, सहकारी बैंक के डायरेक्टर दिनेश भाटी, धर्मवीर सरपंच, चंद्रपाल सरपंच, मनोज सरपंच, सीता राम सेवा ट्रस्ट के ठा. गिरिराज सिंह, दिनेश मंगला, लक्ष्मीनारायण बोहरा, रोहतान सिंह, भगवान सिंह सैनी, भाजपा नेत्री क्रांति शर्मा , कमल सिंह रायपुर, आप नेता ब्रह्मदत्त, गौरव चौहान चित्रकार, सुनील ठाकुर, पप्पू सरपंच फिरोजपुर, पप्पू नंबरदार बागपुर आदि उपस्थित थे ।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

mahakumbh2025:कीट मुक्त रखने के लिए ‘फॉगिंग मशीनों’ और ‘ब्लोअर मिस्ट’ का होगा इस्तेमाल

महाकुम्भ (mahakumbh2025:)में इस बार स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत मेले को मच्छर और मक्खियों से मुक्त रखने के...

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

अनशन से नहीं, बातचीत से ही खत्म होगा किसान आंदोलन

संजय मग्गूखनौरी बॉर्डर पर पिछले 26 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है।...

Recent Comments