पलवल। मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव मानपुर में मंगलवार रात सामान लाने के बहाने साथ ले जाकर तीन लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम इतवारी रावत (29) है। उसका शव रास्ते के किनारे सीमेंट के बेंच पर रख कर हत्यारे भाग निकले। मृतक के भाई नरेश की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दी शिकायत में गांव मानपुर निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वह तीन भाई हैं और सबसे छोटा भाई 29 वर्षीय इतवारी रावत भी खेती बाड़ी का कार्य करता था। मंगलवार शाम को उसके भाई इतवारी को गांव का ही अमित उर्फ अंता बहाना बनाकर साथ ले गया था। इतवारी देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। उन्होंने उसे तलाश करने का प्रयास किया, परंतु वह नहीं मिला। बुधवार सुबह करीब पांच बजे जब वह सैर के लिए जा रहा था। तभी घर के नजदीक इतवारी की लाश मिला। उसके गले पर नीले निशान पड़े हुए थे और नाक व मुंह से खून निकल रहा था। सिर में भी चोट के निशान थे।
मुंडकटी थाना प्रभारी एसआई सचिन कुमार ने बताया कि आरोप है कि अमित उर्फ अंता ने अपने साथी बेदन व जोगिंद्र उर्फ जग्गा के साथ मिलकर इतवारी की हत्या कर दी। अमित ने पहले भी इतवारी के साथ मारपीट की थी, जिसका फैसला समाज में हो गया था। सितंबर 2020 में आरोपी अमित ने अपने ही पिता करतार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था जहां से वह पैरोल पर आया हुआ है।