पलवल। विधायक दीपक मंगला ने शनिवार को करीब 43 लाख रुपये के विकास कार्यों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने वार्ड नंबर 20 में बाल भवन के नजदीक स्थित 250 मीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी गली को करीब 20 लाख 81 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर पक्का करने के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।
इसी क्रम में विधायक ने गांव कुसलीपुर में करीब 22 लाख 27 हजार रुपये की लागत बनाई जाने वाली गली के निर्माण कार्य का भी नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इन दोनो गलियों के दोनो ओर गंदे पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन यशपाल, वार्ड नंबर20 के पार्षद भक्ति शर्मा, वार्ड नंबर 10 के पार्षद अनुज शर्मा, वार्ड नंबर15 के पार्षद जितेंद्र तेवतिया, वार्ड नंबर 31 के पार्षद हरकिशन तेवतिया, रणवीर सिंह मनोज, मुकेश सिंगला, हरेंद्र तेवतिया, केशव अवतार, संगीता गर्ग, सूबेदार ज्ञानचंद, पंडित नेमचंद, किशनचंद, शिवलाल, जसराज, महेश कुमार बघेल, वीरेंद्र पहलवान आदि मौजूद रहे।