पलवल। मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में गत 26 मई की रात हुई पूर्व मंत्री करण दलाल के ड्राइवर राजेंद्र की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में नामजद आरोपी मृतक के भतीजे रोहतास को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसे छुड़वाने के लिए दबाव बनाने को दूसरे हत्यारोपी पुष्पेंद्र ने पूर्व सरपंच को जान से मारने की धमकी दी है। मोबाइल पर दी गई धमकी की रिकार्डिंग भी पुलिस को मिली है। इसका भी केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में गांव औरंगाबाद के पूर्व सरपंच हरदीप ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गांव औरंगाबाद में अपने ही चाचा की हत्या में फरार चल रहा आरोपी पुष्पेंद्र अपने बड़े भाई रोहतास को पुलिस से छुड़ाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर जान से मार डालेगा। पुष्पेंद्र ने बीती 29 मई और 30 मई को उसे फोन पर धमकी दी कि या तो उसके भाई को पुलिस से छुड़ा कर लाओ या अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। मुंडकटी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि पूर्व सरपंच को दोबारा दी गई धमकी की रिकार्डिंग मिली है और उसका भी केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एएसआई आस मोहम्मद को दी गई है।