कविता, देश रोजाना
फरीदाबाद। राजस्थान के अलवर शहर में सरपंचों से भरी कार टायर पंचर होने से पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार चार सरपंचों में से एक सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अन्य तीन सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही फरीदाबाद जिले के विधानसभा एनआईटी 86 के विधायक नीरज शर्मा तुरंत अलवर के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद जिले के चार सरपंच एक कार में सवार होकर फरीदाबाद से जयपुर की ओर जा रहे थे। जिस दौरान सिरमोहर पुलिया के पास मुम्बई एक्सप्रेसवे पर दोपहर करीब 2.30 बजे गाड़ी के अगला टायर पंचर होने से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें कि गाड़ी में इस दौरान गांव बिंजोपुर के सरपंच जावेद, गांव सिरोही के सरपंच सूरजमल, गांव फतेहपुर के पूर्व सरपंच जैद और गांव टिकरी खेड़ा के पूर्व सरपंच तैय्यब मौजूद थे। इस हादसे में सरपंच जावेद की मौके पर ही जान चली गई, जबकि बाकी तीन सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से जहां अलवर के लिए ग्रामीण रवाना हो रहे है वही दूसरी तरफ सूचना मिलते ही विधायक नीरज शर्मा भी घायलों से मुलाकात के लिए निकल गए हैं।
वहीं देर रात विधायक नीरज शर्मा ने देश रोजाना संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया की घायल तीन सरपंचों में से सिरोही गांव के सरपंच सूरजमल और तिकड़ी खेड़ा के पूर्व सरपंच तैय्यब फिलहाल फरीदाबाद आ गए हैं और पूर्व सरपंच जैद का ऑपरेशन हुआ है वह भी दो या तीन दिन बाद फरीदाबाद पहुंच जाएंगे। वही उन्होंने बताया की मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो गया था। देर रात पुलिस ने शव को परिजनों को दिया। बुधवार सुबह मृतक का शव फरीदाबाद पहुंचा।