देश रोज़ाना: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह की घटना को बहुत ही गलत घटना करार देते हुए कहा कि हमारी सरकार प्रजातांत्रिक एवं धर्म-निरपेक्ष सरकार है और हर धर्म के लोगों को अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार धार्मिक गतिविधियों को करने की इजाजत है।
विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में सत्र के दौरान सदन को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि नूंह की घटना में अब तक जो तफतीश हुई है, उसके तहत 500 लोगों को गिरफतार किया गया है जिनकी भूमिका नजर आ रही है, वो सब कांग्रेस का ही किया और दिया हुआ लगता हैं।
कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि नूंह की घटना कांग्रेस का किया और दिया हुआ है, लेकिन यह (कांग्रेस) संच्चाई सुनना नहीं चाहते है। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि इस संबंध में जांच के मामले में कांग्रेस के विधायक मामन खां को नोटिस जारी किया गया है और यह कांग्रेस का ही करा-धरा है।