Thursday, February 6, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAअरावली पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

अरावली पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

Google News
Google News

- Advertisement -

अख्तर अलवी, देश रोजाना

फिरोजपुर झिरका। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अरावली पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत अरावली स्कूल के निदेशक इसराईल खान एवं स्कूल प्रधानाचार्य जमील अहमद के राष्ट्रीय ध्वज के फहराने से हुई। इसके अतिरिक्त सभी अध्यापकगण तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे। ध्वजारोहरण के बाद दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए वरिष्ठ कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुती दी कि कैसे विभिन्न स्वतंत्र सैनानियों ने अंग्रेजी सैना से लड़ाई लड़ी और देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। जश्न-ए-आजादी के महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे हिन्दी नाटक, अंग्रेज़ी स्किट, नृत्य, गायन, अरावली बैंड, देशभक्ति गीत के साथ-साथ स्कूल निदेशक द्वारा रचित तराना “ये मेरा चमन है….’’ को मंच पर प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

विशेष रूप से गायक मंडली ने इस शुभावसर पर “शहीदों की अमानत है तिरंगा मेरे भारत का” अद्भुत प्रदर्शन कर सभी की आँखों से आँसुओं की जलधारा को बहा दिया। अरावली स्कूल के प्रधानाचार्य जमील अहमद ने अपने वक्तव्य में देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए वीर जवानों की वीरता का गुणगान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेवात की शिक्षा ख़ास तौर से लड़कियों की शिक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि लड़कियों को भी हमें अवश्य ही अच्छी तालीम दिलवानी चाहिए।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments