खुशी गौड़, देश रोजाना
पलवल। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला पलवल में विकास एवं पंचायत विभाग की संचालित सभी योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, जिसमे सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पंचायत विभाग के सभी उपमंडल अधिकारी, ग्राम सचिव, कनिष्ठï अभियंता व जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि विभाग के अंतर्गत संचालित सभी स्कीमों व अन्य विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाना चाहिए। इनमें किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी जिम्मेदार होगा और ऐसे अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में सीईओ जिला परिषद ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार से प्राप्त आदेशानुसार आगामी 07 अगस्त 2023 को सभी ग्राम पंचायतो में एक विशेष अभियान एक पेड़-विश्वास का के अंतर्गत पौधारोपण करवाया जाना है, जिसके तहत सभी गांवो में ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए व अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम के लिए जिला में वन विभाग की नर्सरी बनी हुई है, जहां पर ग्राम पंचायत प्रस्ताव देकर पौधे प्राप्त कर सकती है।