देश रोज़ाना: रोहतक के किसान सभा कार्यालय हुई। यह बैठक अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के राज्य पदाधिकारियों के बीच हुई। बैठक में किसानों के फसल खराबे के मुआवजे और लंबित बीमा क्लेम को जारी करवाने की मांग को लेकर चर्चा की गई थी। 23 अगस्त को प्रदर्शन करने और 24 अगस्त के राष्ट्रीय कन्वेंशन की तैयारियों पर चर्चा हुई ।
राज्य महासचिव सुमित दलाल ने कहा कि प्रदेशभर में किसानों के करोड़ों रुपए के बीमा क्लेम लंबित है। पिछली कंपनियों का समय पूरा होने से वह जा चुकी है, लेकिन किसानों के लंबित बीमा क्लेम अभी तक नहीं जारी किया गया। जिन किसानों की पाले, ओलावृष्टि से रबी 2023 की गेहूं समेत अन्य फसलें बर्बाद हुई थी, उनका मामूली सा मुआवजा कुछ किसानों को दिया गया।
जिन किसानों की फसल की स्पेशल गिरदावरी हुई थी उनके मुआवजे बारे सरकार और मंत्री एक शब्द तक नहीं बोल रहे। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर किसान सभा 23 अगस्त को भिवानी में कृषि मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करेगी।
राज्य अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा की किसान आंदोलन के लंबित मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन की संयुक्त राष्ट्रीय कन्वेंशन दिल्ली के तालकटोरा मैदान में 24 अगस्त को होगी। उसमे किसान सभा हरियाणा से किसान शामिल होंगे। इसमें एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी, बिजली कानून को वापस लिया जाए, सभी किसान मजदूरों को कर्जा मुक्त किया जाएं आदि मांगों को रखा जाएगा।