चंडीगढ़। हर बात को मीडिया पर शेयर करने वाले हरियाणा के POWER & TRANSPORT MINISTER अनिल विज अब हर कदम फूंक कर रख रहे हैं।
पार्टी की तरफ से मिले SHOW CAUSE NOTICE (कारण बताओं नोटिस) का जवाब उन्होंने आठ पन्ने के पत्र में दिया है। ANIL VIJ ने यह भी कहा है कि अगर पार्टी कुछ और कहेगी तो उसका भी जवाब दे देंगे।
खास बात यह है कि नोटिस के जवाब में पत्र में अनिल विज ने क्या कहा है केवल यह बताया ही नहीं बल्कि उसे चिट्ठी को टुकड़े-टुकड़े करके फाड़ भी दिया और यह भी कहा कि फाड़े हुए पत्र को जला भी देंगे। इससे पहले ANIL VIJ हर बात खुलकर मीडिया में करते थे
बडोली ने दिया था कारण बताओ नोटिस :
परिवहन मंत्री अनिल विज को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने 10 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ANIL VIJ लगातार मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली पर हमलावर थे।
सैनी को SOCIAL MEDIA PLATFORM पर कहा था गद्दार :
SOCIAL MEDIA PLATFORM X पर अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गद्दार तक की संज्ञा दे दी थी।
इससे पहले अनिल विज ने नायब सिंह सैनी को उड़न खटोले पर सवार मुख्यमंत्री कहा था।
हिमाचल प्रदेश के कसौली में दर्ज GANG RAPE की एफआईआर को आधार बनाते हुए मोहन लाल बडोली से दो बार सार्वजनिक रूप से इस्तीफा देने की मांग की थी ।