लाडवा। लाडवा (Ladwa) की अग्रवाल सभा (Aggarwal Sabha) ने सभी महिला इकाई और युवा इकाई के साथ मिलकर राम हनुमान रामलीला समिति द्वारा आयोजित की जा रही भोले की बारात के तत्वाधान में माता गौरा (Mata Gaura) की हल्दी के कार्यक्रम का आयोजन किया। अग्रवाल सभा (Aggarwal Sabha) के प्रधान दुर्गेश गोयल ने बताया कि सात मार्च को समिति द्वारा आयोजित की जा रही भोले की बारात के तत्वाधान में सभा की तीनों इकाइयों द्वारा नवनिर्माणाधीन लाला जमना दास अग्रवाल पार्क में महिला इकाई की प्रधान उषा गोयल के नेतृत्व में माता गौरा (Mata Gaura) की हल्दी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के रूप में समाजसेवी सुरेन्द्र गोयल की धर्मपत्नी नवीन लता गोयल द्वारा परिवार सहित माता गौरा (Mata Gaura) को हल्दी लगाकर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया। समारोह में सभी भक्तों द्वारा माता गौरा(Mata Gaura) को हल्दी लगाई गयी व महिला वर्ग द्वारा हल्दी के गीत गाकर और भजनों पर झूम कर उत्सव मनाया गया। मुख्य यजमान नवीन लता गोयल ने कहा कि माता गौरा (Mata Gaura) को हल्दी लगाने से सुहाग व सौभाग्य की प्राप्ति होती है और इस आयोजन के लिए उन्होंने पूरी समिति सहित सभी संस्थाओं व क्षेत्रवासियों को शुभकामनायें दी। पंडित सौरभ शर्मा द्वारा पूजन कराने के बाद माता गौरा (Mata Gaura) को हल्दी लगाते हुए गौरा तन्ने ब्याह रचाना पड़ेगा भजन ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें : अग्रवाल युवा सभा की बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया
अमित सिंघल ने भजन गया
वहीं अमित सिंघल ने मेरी प्यारी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया भजन गाकर माहौल को भाव विभोर कर दिया। हल्दी लगाने के बाद माता गौरा (Mata Gaura) व महादेव की आरती की गयी और प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर विकास सिंघल, मोनिका गर्ग, वीणा बंसल, कृष्णा गोयल, अंजू सिंघल, नीलम गर्ग, सुमन सिंगला, अनुज गोयल, सुरेन्द्र गर्ग, अशोक सिंगला, नितिन गोयल, समिति सरंक्षक जोगध्यान, कुश गर्ग, राजेश वर्मा, हेमंत सैनी, अनिल मलिक, पंकज कम्बोज, विपिन शर्मा, नरेश गर्ग, विशाल कम्बोज, मिंटू कम्बोज, राकेश गर्ग, रोहित शर्मा, शालू बंसल, विपिन चंदरपाल, मुकेश गर्ग, पवन गोयल, बाल किशन गर्ग, अरविन्द सिंघल, शोभा गोयल, अंजलि गोयल, करुणा गुप्ता, शिवानी वर्मा, आशिष फौजदार, दीपक कश्यप, रणित कम्बोज, विवेक शर्मा, शिवांश कम्बोज, मिंटू अरोड़ा, व सौरभ सैनी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/