रेवाड़ी। गांव पीथड़ावास में पहुंचने पर हरियाणा पुलिस के निरीक्षक अनूप कुमार (अर्जुन अवार्ड सम्मानित पूर्व कप्तान भारतीय कबड्डी टीम) का सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए युवाओं को अपनी मेहनत पर भरोसा रखने की प्रेरणा दी। इस गांव पहुंचने पर उनका महिला सरपंच के प्रतिनिधि राधेश्याम जांगिड़ के नेतृत्व ग्रामवासियों ने फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर वीर अहीर निर्माण संगठन का धरना जारी
अनूप कुमार ने खिलाड़ियों से कहा
इस अवसर पर निरीक्षक अनूप कुमार ने खिलाड़ियों से कहा कि आज सरकार युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़कर कड़ी मेहनत कर देश का नाम रोशन करने की अपील की। इस अवसर पर एएसआई सतवीर, ई वी आर 112 स्टाफ, दिनेश कुमार, राजीव, हरीश कुमार सहित समाजसेवी अमृत कुमार, चंचल राव, महेश कुमार, जितेश कुमार, ओमपाल चौकीदार सहित सुमित, आशीष, इंद्रपाल, सोनू बाउंसर, तरुण शर्मा, हितेश, नरेश, राहुल, चेतन, टीटू सहित विभिन्न खेलो से जुड़े खिलाड़ी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com