सोच कर देखिए यदि आप कहीं जाने के लिए रवाना हो रहे है और रवाना भी हो चुके हैं लेकिन आगे जाकर आपको रास्ते की जानकारी न दी जाए तो आपको कैसा लगेगा? यह सोचकर ही डर लगने लगता है लेकिन ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ से पाटलिपुत्र जा रही एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ हो रहा है। चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से बनारस जा रही यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। गाड़ी नंबर 2235 6 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रवाना हो चुकी है लेकिन यात्रियों के साथ रूट सांझा नहीं किया गया है।
बीती रात करीब 9:30 बजे चंडीगढ़ से पीटीए एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के लिए रवाना हुई और बरेली पहुंचने के बाद यात्रियों को बताया गया की ट्रेन गोरखपुर से सीधी पाटलिपुत्र जाएगी जिसका यात्रियों ने जोरदार विरोध किया जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने सभी यात्रियों को आश्वासन दिया और रास्ता निकालने का प्रयास किया। जब यात्रियों को पता चला कि यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट से नहीं जाएगी तो यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया साथ ही टिकट कैंसिल करने के लिए विरोध किया तो रेलवे अधिकारियों ने माइक से अनाउंसमेंट कर घोषणा कराई की यह ट्रेन अपने निर्धारित रूट से ही जाएगी इसके बाद सभी यात्री ट्रेन में वापस बैठे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन रूट डाइवर्ट एक दिन पहले ही घोषित कर दिया गया था लेकिन यात्रियों का कहना है कि उनके पास रूट डायवर्ट का कोई मैसेज नहीं आया है। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि रेलवे की बड़ी लापरवाही के कारण 200 से 250 यात्रियों को परेशानी हुई है। सभी यात्री 4 घंटे बस से सफर करने पर मजबूर हुए हैं।