गुरुग्राम। रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता महेश चौहान ने पटौदी विधानसभा के गांव शेरपुर स्थित बूथ नंबर-80 पर कार्यकतार्ओं और ग्रामीणों के साथ बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 109वां एपिसोड सुना। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी करोडो भारतीयों के दिल तक पहुंच रहे है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है।
लोकसभा चुनावों में भाजपा
भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था के माध्यम से सरकार की योजनाओं का आमजन तक क्रियान्वयन किया जा रहा है। महेश चौहान ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अभूतपूर्व विकास की गाथा लिख रहे है। मोदी है तो मुमकिन है कि धारणा के साथ देश का आमजन भी इस संकल्प में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी और मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
यह भी पढ़े- दुष्यंत सिंह चौटाला की नीतियों से प्रभावित है नूंह की जनता बदरुद्दीन
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने
इसके साथ ही केंद्र की तर्ज पर हरियाणा में एक बार फिर भाजपा सरकार की वापसी होगी। भाजपा नेता ने लोगों से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में भागीदार बने। इस अवसर पर सुरेंद्र सरपंच, प्रवीण पार्षद, मंडल महामंत्री परीक्षित, नवाब सिंह, रामकिशन शक्ति केंद्र प्रमुख राम किशन सिंह, उदयवीर शर्मा आदि सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/