देश रोज़ाना: हरियाणा में मौजूदा सरकार ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर बीजेपी सरकार ने कौन सी तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें, हरियाणा के विधानसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित की गई है। आज हिसार, उकलाना, नारनौंद व हांसी विधानसभा क्षेत्रों के वर्करों की बैठक आयोजित होगी।
सिरसा रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने दो दिन के प्रवास के लिए गए। जिसके पहले दिन उन्होंने बरवाला, आदमपुर व नलवा विधानसभा क्षेत्र के अल्पकालीन विस्तारक, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल पालक, उक्त विधानसभा से प्रदेश पदाधिकारी, जिला परिषद चेयरमैन, नगरपालिका के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन की बैठकें ली।
हिसार लोकसभा में 10 सितंबर को अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय बड़े नेताओं के आने व प्रशिक्षण को संबोधित करने की संभावना जताई गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा। ताकि जनता सही उम्मीदवार चुन सके। हिसार लोकसभा का प्रशिक्षण वर्ग 10 सितंबर को होगा। प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने से विस्तारकों को ताजा जानकारी मिलेंगी और वे अपडेट रहेंगे। जिससे उन्हें जनता को जागरूक करने में आसानी रहेगी।
चुनाव की तैयारियों के चलते अल्पकालीन विस्तारक दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं को अपडेट करेंगे और चुनाव अभियान को प्रगति देने का काम किया जाएगा।