आए दिन कोई न कोई बच्चा चोरी का नया मामला सामने आता नजर आता है। कभी किसी महौले में से तो कभी किसी गली में से। लेकिन देखा जाता है कि बच्चे को बेहला फुसला कर फिर अपहरण कर लिया जाता है लेकिन ऐसे में अगर हम बात कर BK की तो 12 सितम्बर को ही एक नवजात शिशु को एक महिला उठा कर ले गई थी लेकिन गरिमत यह रही कि उसे दिल्ली में पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। अब ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद से सामने आया जहां चार बच्चो को बहला फुसलाकर उनका अपहरण करके ले जा रहे थे।
बता दे कि यह मामला बल्लभगढ़ के AIIMS का है आज यानि 13 सितम्बर की सुबह लगभग 9:30 बजे का है। जब एक व्यक्ति चार बच्चो को बहला फुसला कर अपने साथ अपहरण कर कर ले जा रहा था। तभी उन बच्चो ने हला मचाना शुरू कर दिया। जब वह बच्चे बचाओ बचाओ की पुकार लगा रहे थे और रोते हुए जा रहे थे तो एम्स के सुरक्षाकर्मियों को उन पर शक हुआ और उन्होंने बच्चो को अपने कब्जे में ले लिया।
वे जब बच्चो को लेकर धीरे-धीरे पैदल 2 किलोमीटर दूर आदर्श नगर से ले जा रहे थे। तभी बच्चो ने एम्स के अस्पताल में गार्ड देखे तो उनको लगा कि पुलिसकर्मी है तभी वे चिलाने लगे और उनके पैरों से लिपट गए और बचाव बचाव की पुकार करने लगे।
अब ऐसे में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बच्चो को परिजनों को सौप दिया है। अब ऐसे में हम आप लोगो से भी यही कहेंगे कि अपने बच्चो का ध्यान रखे और उन्हें अकेले घर से बहार न जाने दे। जैसे ही है और अधिक जानकारी मिलेगी तो हम लोग आप तक संजहा जरूर करेंगे।