बाइक सवार को नसीहत देना महिला को पड़ा भारी
फरीदाबाद। धौज गांव में तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे एक युवक को एक महिला ने रोक दिया। जिस पर बाइक सवार युवक भड़क गया और महिला के घर पर अपने साथियों के संग जामकर हमला कर दिया। जिस कारण महिला को गंभीर चोटे आई। इस हादसे के बाद जब महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है। जिसके बाद परिवार में तनाव का माहौल पैदा हो गया और उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
धौज गांव में तस्लीमा अपने परिवार के साथ रहती हैं। उसने बताया कि उसकी गली से गांव का ही एक युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाकर निकल रहा था। पहले तो उसने उसके परिवार को शिकायत की, लेकिन वह नहीं माना, जिस पर उसने उस युवक को रोक कर उसे तेज रफ्तार से बाइक न चलाने के लिए कहा। लेकिन युवक गुस्सा हो गया और वह अपने सार्थियों के साथ आया और उक्त महिला के घर पर हमला कर दिया। युवकों ने गर्भवती तस्लीमा के साथ जमकर मारपीट कर दी। उस वक्त परिवार के लोग कहीं गए हुए थे। आसपास के लोग घायल तस्लीमा को अस्पताल ले गए, जहां उसके गर्भ में पल रहे चार-पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई। वही धौज थाना के एडिशनल एसएचओ गुणपाल सिह का कहना है कि बच्चे की मौत कैसे हुई है, यह अभी जांच का विषय है। डॉक्टरों की इस बारे में राय ली जाएगी। चूंकि महिला के चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं।