देश रोज़ाना: हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह द्वारा डिप्टी सीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे जिनको मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खारिज किया है। जब मनोहर लाल से भ्रष्टाचार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सच नहीं है। हमने कभी भी भ्रष्टाचार के किसी भी कृत्य को नजरअंदाज नहीं किया है। चाहे वह राजनीति हो या नौकरशाही। साथ ही मनोहर लाल ने बीजेपी और जेजेपी को एक अच्छी सरकार बताया और कहा कि “कुछ गड़बड़ियों को छोड़कर” एक अच्छी सरकार चलाई है।
एक कार्यक्रम के दौरान खट्टर से सवाल पूछा गया कि 2024 के लोकसभा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और जजपा के बीच गठबंधन का मुद्दा कब तय किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि अभी कोई जल्दी नहीं है। गठबंधन के मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए अभी काफी समय है। उचाना विधानसभा सीट को लेकर कई लोग अब आमने-सामने हो चुके हैं। प्रेमलता भी उचाना विधानसभा से उम्मीदवार बन चुकी है। और दुष्यंत चौटाला पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है। अब यह देखने का विषय रहेगा कि आखिर कौन से उम्मीदवार उचाना सीट को अपने नाम करता है।
हरियाणा में चुनाव निर्धारित समय पर ही होने हैं। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने “एक राष्ट्र एक चुनाव” प्रस्ताव का समर्थन किया है उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव 2024 में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे।