संजय मग्गू
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर प्रदेश को नशा मुक्त करने का संकल्प दोहराया है। अब अधिकारियों को बता दिया गया है कि वह नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए वह जो कुछ भी कर सकते हैं, उसके लिए उन्हें पूरी छूट है। वह प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए जो कुछ करना चाहें, उसके लिए उन्हें आवश्यक संसाधान मुहैया कराए जाएंगे। बस, प्रदेश नशा मुक्त होना चाहिए। पिछले दिनों पंचकूला की पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में भी सीएम सैनी ने सभी जिलों से नशा को जड़ से समाप्त करने के लिए आदेश दिया था। अब सीएम ने अधिकारियों को सिर्फ इतनी सावधानी बरतने को कहा है कि किसी भी मामले में निर्दोष व्यक्ति नहीं फंसना चाहिए। लेकिन जो नशीले पदार्थ की तस्करी से जुड़ा हुआ है, वह किसी भी कीमत पर बचना नहीं चाहिए। इस साल के अंत तक पूरे प्रदेश को सत्तर फीसदी नशा मुक्त करने का संकल्प सीएम दोहरा चुके हैं। वैसे प्रदेश की पुलिस और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार इस प्रयास में है कि प्रदेश को किसी भी हालत में नशा मुक्त कर दिया जाए। इसी साल पुलिस ने 294 किलो हेरोइन और चरस पकड़ी है। प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ 3051 मुकदमे दर्ज करते हुए 4652 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। साथ ही, पेशेवर अपराधियों पर सख्ती करते हुए पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष-2024 में 63 नशा तस्करों के खिलाफ निवारक निरोध की कार्रवाई की गई है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस साल 580 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, झारखंड, बिहार जैसे राज्यों के नशा तस्कर शामिल हैं। प्रदेश में नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री को रोकने के लिए इसके जड़ पर प्रहार करना होगा। सबसे पहले जहां से अफीम, डोडा, पोस्त, चरस, गांजा जैसे नशीले पदार्थ आते हैं, वहीं पर उन्हें बाहर आने से रोकना होगा। इसके साथ ही साथ स्कूल-कालेजों, बाजारों पर विशेष चौकसी बरतनी होगी। नशा तस्करों ने अब इस काम में महिलाओं को शामिल कर लिया है। बाजार, स्कूल-कालेजों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नशा तस्करों ने महिलाओं को नशीले पदार्थ बेचने के काम में लगा दिया है। महिला पर नशा तस्कर होने का शक कम होता है। महिलाएं बड़ी चालाकी से नशीले पदार्थ बेचकर निकल जाती हैं। सीएम सैनी ने अब यह साफ कह दिया है कि हर हालत में हरियाणा को नशा मुक्त बनाना है। इस काले कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकना सरकार की प्राथमिकता है। नशा माफिया को चिन्हित करने के बाद उसकी जड़ पर प्रहार करना है। देखना है कि सीएम का नशा मुक्त हरियाणा का सपना कब साकार होता है।
प्रदेश के नशा तस्करों के खिलाफ सीएम सैनी ने फूंका बिगुल
- Advertisement -
- Advertisement -