पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने आज छात्रों संग रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जिसमें सेंट कोलंबस स्कूल की छात्राओं ने पुलिस आयुक्त को राखी बांधी। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमती श्रीलेखा वीएमजी, प्राधिकरण के सदस्य व छात्रों के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस अवसर पर छात्राओं ने पुलिस आयुक्त को तिलक व आरती कर हस्तनिर्मित रक्षासूत्र बांधने के उपरांत हस्तनिर्मित कार्ड भेंट किया। पुलिस आयुक्त ने भी इस पावन अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से मानवमात्र की रक्षा का वचन देते हुए भेंट स्वरूप छात्रों को उपहार प्रदान किए। पुलिस आयुक्त ने केजी क्लास की 5 वर्षीय अनन्या यादव को गोद में उठाया और गुलदस्ता भेंट करते हुए शुभकामनाएं दीं।
आठवीं कक्षा की छात्रा सौम्या झा ने रक्षाबंधन के उपलक्ष पर स्वरचित कविता सुनाई जिसकी पुलिस आयुक्त ने प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे विलक्षण प्रतिभाएं सेंट कोलंबस स्कूल की देन है जिसे वर्तमान समय में विद्यालय गौरवान्वित हो रहा है और भविष्य में यह देश का भी गौरव बढ़ाएंगे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त को देश के भावी कर्णधारों का इतना मेहनती और जुझारू होना अत्यधिक पसंद आया। साथ ही उन्होंने इको फ्रेंडली हस्तनिर्मित राखी व कार्ड की प्रशंसा की तथा विद्यालय की छात्राओं को अपना दुलार, आशीर्वाद व स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।