रेवाड़ी। सीएलजी कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव ने एडवोकेट ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार डीजीपी हरियाणा और डायरेक्टर हरियाणा हाउसिंग बोर्ड पुलिस कॉरपोरेशन को शिकायत भेजकर थाना माडल टाउन की बिल्डिंग के बारे में बताया कि इस बिल्डिंग के पिलर जिस पर यह पूरी बिल्डिंग टिकी हुई है।
बिल्डिंग के छज्जे गिर सकती है
उसमें जगह-जगह दरारें आ गई है। यह बिल्डिंग खराब होने के कारण कभी भी गिर सकती है। इस बिल्डिंग के अंदर करीब 60 पुलिस कर्मचारी कार्य करते हैं। इस बिल्डिंग पर जितने भी छज्जे हैं, वह जगह जगह से टूटकर गिर गए हैं। कई छज्जे तो टूटकर बिल्डिंग पर ही अटके हुए हैं। वह कभी भी किसी की जान ले सकते हैं। पुलिस कर्मचारी सिर्फ इसलिए नहीं कह पाए क्योंकि उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों का डर बना रहता है। वह इस खतरे के साये में काम करने के लिए मजबूर है।
यह भी पढ़ें : कृषि कानून रद्द करने और ईवीएम का इस्तेमाल बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
मौके पर जायजा लिया
उन्होंने बताया कि मैंने मौके पर जाकर इस बिल्डिंग के हालात का जायजा लिया और देखा कि इस बिल्डिंग को बने हुए अब अभी कुछ ही साल बीते हैं लेकिन बिल्डिंग गिरने के डर है। उन्होंने सरकार से जल्द इस भवन की सुध लेने की गुहार लगाई।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/