चंडीगढ़ । हरियाणा में BJP परिवार में congres के एक बड़े नेता की एंट्री होने जा रही है। CM नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यमुनानगर जिले के रादौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी बीजेपी में शामिल होंगे।
जानकार सूत्रों के अनुसार बिशन लाल सैनी की इस विषय में CM नायब सिंह सैनी के साथ मुलाकात भी हो चुकी है तथा 15 फरवरी को BL SAINI एक कार्यक्रम में विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो जाएंगे
यहां विशेष बात यह है कि मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी की कार्यशैली को देखते हुए इस समय विपक्षी दलों के नेताओं में बीजेपी के साथ जोड़ने का करेज बना हुआ है पिछले दिनों जहां सिरसा के कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया ने मुख्यमंत्री सैनी के साथ मंच साझा किया तो वहीं नारायणगढ़ की कांग्रेस एमएलए शैली चौधरी ने तो सार्वजनिक मंच से मुख्यमंत्री की शान में जमकर कसीदे पड़े।