Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadमासूम बच्चियों के दर्द को कम रही काउंसलर अपर्णा

मासूम बच्चियों के दर्द को कम रही काउंसलर अपर्णा

Google News
Google News

- Advertisement -

जिले में इस साल अब तक 28 हत्या और 85 लड़कियों से दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके है। हाल ही में एक बच्ची की मौत हो चुकी है। जबकि दूसरी बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था। जहां कई आॅपरेशन के बाद मुश्किल से बच्ची की जान बची है। इन दिल दहलाने वाली घटनाओं के बीच बच्चियों को काउंसलिंग के जरिये इस हादसों से उभाराने का प्रयास जिला बाल संरक्षण काउंसलर अपर्णा कर रही है। ऐसा ही पिछले दिनों देखने को मिला, जब बच्ची को काउंसलर ने खेलने के लिए एक गुड़िया खरीदकर दी। गुड़िया को देखकर नन्ही सात साल की बच्ची बेहद खुश हुई।

दुख दूर करने का प्रयास :

गत छह जून को दुष्कर्म के प्रयास के दौरान बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी ने बच्ची के हाथों की नस काट दी। जिसकी वजह से बच्ची बेहोश हो गई। जिसे लोहे के ट्रंक में डालकर, ट्रंक को बेड बॉक्स में रख दिया। ताकि किसी को इसकी भनक न लगे। जिससे बच्ची की हालत खराब हो गई। परिजनों द्वारा बच्ची को बीके सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। इस तरह की दिल दहलाने वाली घटनाएं कम नहीं हो रही है।

इसी तरह गत 23 मई को एक सात वर्षीय बच्ची के संग पड़ोसी किशोर ने अपने घर में दुष्कर्म किया। इस कद्र दरिंदगी की कि बच्ची की ओवरी तक खतरे में पड़ गई। बच्ची के परिजन जब काम से लौटे तो देखा कि बच्ची खून से लथपथ दर्द से तड़प रही थी। पूछताछ में उसने खुलासा किया। जिस पर बच्ची को 23 जून को बीके में भर्ती करवाया गया। जहां 26 जून को बच्ची की हालत में सुधार न होते देखकर बच्ची को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां आॅपरेशन के जरिये बच्ची की जान को बचाया जा सका है।

फिलहाल एक जून को बच्ची को घर भेज दिया गया। बच्ची को लगातार अस्पताल बुलाकर उसकी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जिला बाल संरक्षण की टीम फोलोअप कर रही है। वहीं बच्ची इस हादसे से इतना सहमी हुई थी कि वह कुछ खा पी भी नहीं रही थी। ऐसे में काउंसलर अपर्णा ने बच्ची के दर्द को कम करने का प्रयास किया और वह काफी हद तक सफल हुई। बच्ची काउंसलर की दी गई गुड़िया के जरिये अपने गम को भूलने का प्रयास कर रही है। इस दौरान जिला बाल संरक्षक और जिला बाल कल्याण विभाग की तरफ से स्पेशल रिलीफ भी परिजनों को उपलब्ध करवाया गया है। ताकि बच्ची के इलाज और उसके खानेपीने का पूरा ख्याल रखा जा सके।

कविता

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Jammu-Shah: शाह ने कहा, जम्मू ही तय करेगा जम्मू-कश्मीर में सरकार की दिशा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Jammu-Shah: ) ने शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि जम्मू क्षेत्र...

गणेश चतुर्थी पर बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच ने बनाया 119वां स्थापना दिवस, ग्राहकों को बांटी मिठाई

फरीदाबाद सेक्टर 21-ए के हुड्डा शॉपिंग सेंटर में स्थापित बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच ने अपना 119वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण...

CBI Kejriwal: सीबीआई का आरोप, आबकारी नीति साजिश में शुरुआत से शामिल थे केजरीवाल

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपने नवीनतम पूरक आरोप पत्र में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(CBI Kejriwal:...

Recent Comments