Wednesday, February 5, 2025
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramडीसी निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सम्मेलन की...

डीसी निशांत कुमार यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सम्मेलन की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रवेश चौहान, देश रोजाना

गुरुग्राम। जी-20 समूह का गुरुग्राम के सेक्टर-83 स्थित होटल हयात रिजेंसी में एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा विषय पर 13-14 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित होगा। भारत के गृह मंत्री अमित शाह इस दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर की जाने वाली तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए मंगलवार की शाम अधिकारियों की बैठक ली। डीसी ने कहा कि एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर जी-20 सम्मेलन का उद्देश्य अपूरणीय टोकन (एनएफटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मेटावर्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न चुनौतियों और अपराध और सुरक्षा पर उनके प्रभाव का समाधान करना है। यह दुनिया भर के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और हितधारकों को सार्थक चर्चा में शामिल होने, अंतर्दृष्टि साझा करने और रणनीति विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

बैठक में करीब जी-20 के सदस्य देशों, आमंत्रित राष्ट्रों व अन्य एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारत के सभी राज्यों के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक भी भागीदारी करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए डेलिगेट्स का आगमन मंगलवार देर रात से आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 13 जुलाई की शाम को हरियाणा सरकार की ओर से विदेशी मेहमानों के सम्मान में रात्रिभोज दिया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित राज्य के अनेक विशिष्टजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान हरियाणा के परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही आयोजन स्थल पर हरियाणा में साइबर अपराधों की रोकथाम तथा डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल से सुशासन को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बैठक में आने वाले डेलिगेट्स की सुरक्षा, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुचारू यातायात, स्वच्छता आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ अनु श्योकंद, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, एएलसी कुशल कटारिया, सीटीएम दर्शन यादव, नगर निगम के संयुक्त सुमित कुमार और आयुक्त प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बिशन लाल सैनी होंगे BJP में शामिल

चंडीगढ़ । हरियाणा में BJP परिवार में congres के एक बड़े नेता की एंट्री होने जा रही है। CM नायब सिंह सैनी के नेतृत्व...

बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

देश रोजाना डेस्क। हरियाणा में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (LOCAL BODY ELECTION) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ...

Recent Comments