बल्लभगढ़ शहर के व्यापारी जो नगर निगम के चक्कर लगा लगा कर थक चुके है किसी व्यापारी की प्रॉपर्टी आईडी में दिक्कत है किसी दुकानदार की फ्री होल्ड दुकान है लेकिन उसकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है लाइब्रेरी मार्केट के दुकानदार पंकज कालरा जिन की दुकान लाइब्रेरी मार्केट में होने के बावजूद उनको डिस्पेंसरी मार्केट के नाम से नोटिस आ रहा है दुकानदारों की समस्या को देखते हुए आज हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान श्री राम जुनेजा व बल्लभगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर जी फरीदाबाद एक नंबर मार्केट से विनोद अहूजा जी, नवल आर्य जी लाइब्रेरी मार्केट के प्रधान नानक चंद कालड़ा ने व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी मार्केट बल्लभगढ़ में मीटिंग रखी
इसमें लगभग डेढ़ सौ के करीब दुकानदार एकत्रित हुए। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान राम जुनेजा ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना समस्या सुनने के बाद हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान राम जुनेजा ने एडिशनल कमिश्नर से व्यापारियों की समस्याओं के लिए बात की। फ्री होल्ड दुकानदारों की रजिस्ट्री की जाए सर्कल रेट गलत लग गया है उनका सर्कल रेट सही का मैसेज उनके पास जाए। अगर कोई व्यापारी नगर निगम में अपनी किसी कार्य के लिए जाता है तो उसे चक्कर लगाने पड़ते हैं सीट पर बैठे कर्मचारी व्यापारियों की समस्या को सही करने की जगह उन्हें मना कर देते हैं एडिशनल कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया अगर किसी कर्मचारी की शिकायत मिलती तो व्यापारी सीधे उनसे आकर मिले इस मामले को देखेंगे।
एकत्रित हुए दुकानदारों में विजय अरोड़ा, महिंद्रा अरोड़ा, मदनलाल अरोड़ा, अशोक कुमार, दिनेश बंसल ,पवन मेंदीरत्ता, पंकज कालरा ,राजू कालरा, राजेंद्र बरेजा, पूरन बरेजा ,अशोक बरेजा ने आज हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान राम जुनेजा ,व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर का धन्यवाद किया जिन्होंने व्यापारियों की मांग को सरकार तक पहुंचाया।