गुरुग्राम। 2 जनवरी को गुरुग्राम बस स्टैंड के नजदीक सिटी प्वाइंट होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद मॉडल की लाश को लेकर फरार हुए रवि बंगा को भी पुलिस ने 24 दिन बाद जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि बंगा पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी। लेकिन अब गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी कत्ल के 11 दिन बाद फतेहाबाद के टोहना से बरामद हुइ थी। बॉडी पर बने टैटू से दिव्या की पहचान की गई थी। वहीं गुड़गांव पुलिस ने डेड बॉडी को बीएमडब्ल्यू कार से ठिकाने लगाने के आरोपी बलराज गिल को भी कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : होटल में युवती की हत्या कर बीएमडब्ल्यू से शव लगाया ठिकाने
पुलिस ने ट्रैक कर बलराज गिल
इसके अलावा इस मामले में हत्या में इस्तेमाल हुए पिस्टल को भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बरामद कर लिया। वहीं अब हत्या के 24 दिन बाद आखिर डेडबॉडी को ठिकाने लगाने के बाद फरार हुए रवि बंगा को भी पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा दोनों ही एक साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक पहुंचे थे। इसके बाद दोनों हावड़ा से अलग हो गए थे। पुलिस ने ट्रैक कर बलराज गिल को अरेस्ट कर लिया था। आरोपी बलराज गिल की गिरफ्तारी और दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस की और बहुचर्चित मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में कई अनसुलझे सवालों के जवाब दिए थे।
150 किलोमीटर टोहाना में मिली थी मॉडल की डेंडबॉडी
आरोपी बलराज गिल को कोलकाता में गिरफ्तार करने के बाद जब ट्रांजिट रिमांड के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी को नहर में डिस्पोज ऑफ किए जाने के राज खोले। इसके बाद पुलिस ने पटियाला से दिव्या की लाश की तलाश शुरू की। करीब 150 किलोमीटर दूर तक गोताखोरों की मदद से दिव्या की डेड बॉडी की तलाश की गई, तब कहीं जाकर बॉडी टोहाना में मिली। पुलिस के अनुसार दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी के सिर पर एक गोली लगने और चोट के निशान मिले हैं। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
खबरों के लिए जुड़े रहे :https://deshrojana.com/