देश रोज़ाना: हरियाणा के चरखी दादरी शहर में हर तरफ बारिश का पानी भरा हुआ है। जिसके कारण यहां बहुत बीमारियां फैल रही है। चरखी दादरी में बहुत बड़ा क्षेत्र ऐसा है जहां लोग दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। लोगों में ज्यादातर बुखार में पेट दर्द संबंधित बीमारियां अधिक है। दूषित जलभराव की समस्या से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है और स्वास्थ्य विभाग गांव गांव जाकर शहर में दवाइयां वितरण करेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने यह मुहिम चलाई है कि लोगों को बीमारियों से बचने के लिए अब वह गांव गांव जाकर दवाइयां वितरण करेगा जिससे लोगों को कैलोदिन की दवाई दी जाएगी। जो दवा पानी में डालने के बाद अशुद्ध पानी के बैक्टीरिया को मारकर पानी को शुद्ध बनाएगी। बीमारी की रोकथाम के लिए दवाइयों का वितरण शनिवार से शुरू किया जाएगा।
जिले में हुई बरसात के बाद अधिकतर गांव और शहर में दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसे सेवन करने से लोग बीमार हो रहे हैं और दूषित पानी से सबसे बड़ी बीमारी आई फ्लू हो रही है। इसके साथ ही डेंगू मलेरिया डायरिया में पेट से संबंधित अन्य बीमारियां हो रही है। दवाइयों का स्टॉक भी खत्म होता जा रहा है। जिसे स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं और बढ़ रही हैं।