लाडवा। लाडवा में शनिवार को किसान आंदोलन के चलते शहर के मुख्य मार्ग व शहर के अंबेडकर चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, हिनौरी चौक पर पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। जिसको खुलवाने में लाडवा पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को काफी कड़ी मश्क्त करनी पड़ी। जाम में फंसे मुसाफिरों ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते पिछले एक सप्ताह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही जाम में फंसे चालक राघवेंद्र ने बताया कि वह पिछले तीन घंटे से में यमुनानगर से चले थे और 3 घंटे में वह यमुनानगर से लाडना तक पहुंचे है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार और किसानों को आपस में कोई समझौता करके इस जाम को खत्म करवाना चाहिए। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
घर पहुंचने में देरी के कारण
वहीं यात्री उर्मिला देवी, सावित्री, सोहनलाल आदि ने कहा कि उन्हें बस के माध्यम से दूसरे स्थान पर पहुंचना था, परंतु जाम के कारण बसें भी जाम में फंसी हुई है, जिसके कारण वह अपने स्थान पर सही समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। उधर अभिभावक भी अपने-अपने बच्चों के स्कूल से सही समय पर घर पहुंचने में देरी के कारण चिंतित रहते हैं। वहीं अभिभावक रोहित कुमार, अभिषेक, सुंदरलाल आदि ने कहा कि जब तक उनके बच्चे स्कूल के वाहनों द्वारा घर नहीं पहुंच जाते उन्हें चिंता सताती रहती है कि कहीं उनके बच्चे कहीं जाम में फंस तो नहीं गए हैं और अब थोड़ी-थोड़ी गर्मी भी पड़नी शुरू हो चुकी है। उन्होंने भी सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : यूथ वर्ल्ड गेम्स के लिए फरीदाबाद की बॉक्सर माही सिवाच का हुआ चयन
किसी को नहीं आने दी जाएगी दिक्कत : थाना प्रभारी
लाडवा थाना प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि उनकी ओर से किसी भी वाहन चालक को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जा रही है। सुबह से रात तक और हर समय शहर के अंबेडकर चौक व महाराजा अग्रसेन चौक पर पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं और सही प्रकार से वाहनों को निकलवाते हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अंबेडकर चौक पर चार ट्रैफिक पुलिस कर्मी व एक ट्रैफिक ए एस आई तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर के महाराजा अग्रसेन चौक पर भी दो पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। ताकि कोई जाम की स्थिति ना बने।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/