हरियाणा में इस बार बारिश के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में मानसून दूसरी बार पूरी तरह एक्टिव हो चुका है। लगातार चार दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हरियाणा के रेवाड़ी में लगातार 3 घंटे से मध्यम बारिश हुई। जिसके कारण दैनिक जीवन अस्त व्यस्त हुआ।
लगातार 3 घंटे की बारिश होने के कारण कच्चे मकानों के गिरने का खतरा बन गया। सड़कों पर जलभराव हो गया जिससे आवागमन में काफी मुश्किलें हो रही हैं। लगातार बारिश के कारण बाजरा और कपास की खेती करने वाले किसानों के लिए काफी फायदेमंद है इसे किसानों को कई दिनों तक फसल की सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी वही गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से काफी राहत मिली है।
बढ़ती गर्मी में 3 डिग्री तक तापमान की गिरावट हो चुकी है। बारिश होने के बाद नवमी और धूप खिलने से उमस बनी हुई है।26 जुलाई के बाद मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मौसम फिर से एक्टिव होने की संभावना है और लगातार बारिश जारी रहने के आसार हैं। हर दूसरे तीसरे दिन बारिश देखने को मिल सकती है।