देश रोज़ाना: हरियाणा के रोहतक में स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का रिजल्ट धारा 144 के कारण रोक दिया गया है। हरियाणा के कई जिलों में लगातार पिछले कई दिनों से 144 धारा लगने के बाद बीपीएड, एमपीएड, m.ed जर्नल, m.a. स्पेशल एजुकेशन की दूसरे सेमेस्टर की रेगुलर अपीयर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस सिंधु ने बताया कि इन कोर्सों की परीक्षा की डेट शीट एग्जामिनेशन शेड्यूल के 3 दिन पहले जारी कर दी जाएगी।
एमडीयू में b.ed प्रथम वर्ष के इंटरनल एसेसमेंट अवार्ड विद्यार्थी अपलोड कर पाएंगे, इसके लिए पैनल ओपन होगा। संबंधित शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य निदेशक 7 से 26 अगस्त तक इसे अपलोड कर सकते हैं।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने जुलाई में आयोजित b.ed के दूसरे वर्ष की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। जहां से विद्यार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।