नेहरू ग्राउंड में रविवार की दोपहर को अचानक एक बिजली का खंबा टूट कर तारों से लटक गया। गनीमत यह रहा कि रविवार को लोहा मंडी बंद होने से लोगों का आवागमन कम था। वर्ना ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। खंबा टूट कर गिरने से नेहरू ग्राउंड के कुछ हिस्सों में लंबे समय तक बिजली की आपूर्ति ठप रही है। आसपास रहने वाले लोगों ने घटना की सूचना बिजली निगम को दे दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को नेहरू ग्राउंड में नीलम बाटा रोड की तरफ एक बिजली का खंबा अचानक टूट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि खंबे वर्षो पुराने होने के कारण कमजोर हो चुके हैं। वहीं इन खंबों पर बिजली की तारों का वजन भी बढ़ गया है। इसी वजह से खंबा टूटा है। लोगों का कहना है कि रविवार लोहा मंडी बंद होने से हादसा टल गया है।