डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच गेट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने घर से लापता हुई महिला को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा महिला 22 मई को घर से बिना बताए निकल गई थी। जिसे परिजन तलाश कर रहे थे जिसकी सूचना परिजनों ने थाना डबुआ में सूचना दी। सूचना पर मामला दर्ज कर थाना पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी। मामले में क्राइम ब्रांच गेट के द्वारा कार्रवाई करते हुए महिला को सोहना रोड सरूरपुर से सकुशल तलाश कर लिया गया।
महिला से परिजनों के सामने पूछताछ की गई। महिला ने बताया कि वह किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज थी। अबे परिवार के साथ जाना चाहती है। क्राइम ब्रांच टीम में आगामी कार्रवाई के लिए महिला को पुलिस के हवाले किया। महिला के परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।