Thursday, November 7, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAटोल वसूली के बाद भी नहीं मिल पा रही वाहन चालकों को...

टोल वसूली के बाद भी नहीं मिल पा रही वाहन चालकों को सुविधा, लगातार जाम का करना पड़ रहा सामना

Google News
Google News

- Advertisement -

भारी भरकम टोल वसूली के बाद भी वाहन चालकों को हाईवे का सुहाना सफर नहीं मिल पा रहा हैं। पुलिस व एनएचएआई की अनदेखी के चलते पृथला में पुल के नीचे हर रोज जाम लग जाता हैं, बावजूद इसे लेकर कोई भी गंभीर नहीं। जाम के चलते नौकरीपेशा वाले लोग देरी से अपने काम पर पहुंच पाते हैं, वहीं कम्पनियों को पहुंचने वाला सामान भी समय से नहीं पहुंच पाता है। इससे जहां उद्योगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं दूर दराज इलाकों की ओर जाने वाले लोग अपने गंतव्य तक देरी से पहुंच पाते हैं।

यातायात नियमों की टूट रही है जमकर धज्जियां

इन दिनों हाईवे की सर्विस लेन पर यातायात नियमों को जमकर धज्जियां उड़ते हुए देखी जा सकती हैं। बघौला में व्हीकल अंडरपास निर्माण के चलते मीरापुर कट बंद किया हुआ हैं, इसके चलते बघौला व देवली इलाके से दिल्ली की ओर जाने के लिए लोगों को उल्टी दिशा में चलकर पृथला पुल से होकर हाईवे का इस्तेमाल करना होता हैं। इसके अलावा बड़े बड़े ट्रोला व भारी वाहन भी सर्विस लेन पर ही खड़े कर दिए जाते हैं, इससे हर समय हादसों का भय बना रहता है। उद्योगिक इलाके में भारी संख्या में वाहनों के आने जाने से यहां जाम की समस्या बनी रहती हैं।

चौक पर पुलिस की तैनाती न होने से बनी है जाम की समस्या

अक्सर देखने में आया है कि इस चौक पर पुलिस की तैनाती नहीं रहतीं हैं, केवल चालान काटने के लिए ही पुलिस यहां कभी कभार नजर आती हैं। इससे उल्टी सीधी दिशा में वाहनों के आ जाने से यहां जाम की गंभीर समस्या बनी रहती है। कई बार तो जाम को खुलने में काफी देरी हो जाती हैं। इसी तरह जाम का दूसरा कारण पुल के नीचे अवैध रूप से रेहड़ी व अतिक्रमण किया जाना है।

पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपप्रधान राजीव मेहरा का कहना है कि जाम के चलते उनके कर्मचारी समय से नहीं पहुंच पाते हैं, जिसका उद्योगो के उत्पादन पर गहरा असर पड़ रहा है।

गदपुरी थाना एसएचओ राजबीर सिंह  का कहना है कि सूचना मिलते ही थाने से पुलिसकर्मी भेजकर व्यवस्था ठीक करा दी गई हैं। जाम के स्थाई समाधान के लिए ट्रैफिक पुलिस व टोल कम्पनी के अधिकारियों से मिलकर इसका स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

बोधिवृक्ष

सौ साल बाद मिली ब्रेल लिपि को मान्यताअशोक मिश्रफ्रांस के लुइस ब्रेल एक ऐसे व्यक्ति थे जिनकी ब्रेल लिपि को उनकी मौत के ठीक सौ...

India Mobility Expo: अगले साल 17-22 जनवरी तक ऑटो एक्सपो का आयोजन होगा

भारत में अगले साल 17 से 22 जनवरी तक 'ऑटो एक्सपो' का आयोजन 'भारत मोबिलिटी' के तहत किया जाएगा। यह आयोजन भारत की प्रमुख...

जब सबसे ‘युवा’ देश भारत बूढ़ा हो जाएगा, तब…?

संजय मग्गूदक्षिण यूरोप और एशिया के कुछ देशों में बुजुर्गों की आबादी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वहां की सरकारों को अब अधिक...

Recent Comments