फरीदाबाद
पल्ला थाना क्षेत्र के सूर्य विहार भाग दो में सुबह साढे छह बजे चार से पांच युवकों ने एक मकान का दरवाजा खुलवा कर मकान मालकिन समेत उसके बेटों पर हमला कर दिया। युवकों ने घर में घूसने का प्रयास किया, तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिस पर युवकों से उन्होंने पुछताछ की, तो उन्होंने खुद को बिजली विभाग के कर्मचारी बताया और घर में घुसने का विरोध करने पर महिला समेत उनके दोनों बेटों के संग उन्होंने मारपीट की। मारपीट और चीखपुकार सुनकर पड़ौसी मौके पर पहुंचे, तो उनहोंने बीच बचाव किया। इस दौरान उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली। थाने में जाने पर हमलावरों ने बताया कि वह बिजली विभाग में है।
यह है पूरा मामला: सूर्य विहार पार्ट दो पल्ला इलाके में चार-पांच युवकों ने एक मकान का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद मकान मालकिन धर्मेश चौहान ने दरवाजा खोला तो चार-पांच युवक उन्हें धक्का देकर उनके घर में घुस गए, जिन्हें देखकर पहले तो वह घबरा गई। धर्मेश चौहान ने उनका विरोध किया तो शोर सुनकर उनका बेटा सोनू चौहान भी जाग गया और बाहर आया, जिसके बाद उसने भी उनका विरोध किया। सोनू चौहान ने बताया कि उन्होंने उन्हें कुछ नहीं बताया कि वह कौन हैं और उनके घर में जबरन घुसने लगे। उनकी माता और उनके साथ हाथापाई करने लगे, जिसके बाद उनका दूसरा भाई विष्णु चौहान भी शोर सुनकर जाग गया। सभी को बाहर करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उन्होंने न केवल उनकी मां धर्मेश चौहान, बल्कि उन्हें भी पिटना शुरू कर दिया। कहा कि हम तुम्हें फांसी चढ़वा देंगे। झगड़े के बाद कुछ पड़ोसी भी आ गए और उनका बीच-बचाव किया। फिर उन्होंने डायल 112 कर पुलिस बुला ली। धर्मेश चौहान और सोनू चौहान के मुताबिक उन्हें इस घटना में चोटें आई हैं। जिसका उन्होंने बीके सिविल अस्पताल से मेडिकल जांच कराई है। धर्मेश और सोनू के मुताबिक जब वह लोग थाने गए, तब उन्होंने बताया कि वह बिजली विभाग से हैं। वहीं, इस मामले में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए थे।
जेई का कथन: जेई शिवकुमार ने थाने में बताया कि वह और उनके साथ रवि, राहुल, भीषण पाल सिंह रूटीन चेकिंग के लिए सूर्य विहार पार्ट 2 इलाके में गए थे। जब वह इन लोगों के घर के सामने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि जहां बिजली का मीटर लगाया जाता है, उसमें सब मीटर लगा हुआ है। उसका भी कनेक्शन कटा हुआ था। केवल दिखावे के लिए उस मीटर को मीटर बॉक्स में लगाया गया था। यह लोग छत के ऊपर से जा रही बिजली की तारों से बिजली चोरी कर रहे थे, जिसे देखकर उन्होंने जब दरवाजा खटखटाया तो सात आठ मिनट तक दरवाजा नहीं खोला गया। फिर उन्होंने देखा कि एक युवक छत के ऊपर भाग कर गया और उसने चोरी का कनेक्शन हटा दिया, फिर दरवाजा खुलने के बाद जब वह लोग अंदर जाने लगे तो घर में मौजूद महिला ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। तब तक उसके दो बेटे आ गए और उन्हें अंदर खींचकर बंधक बनाने की कोशिश की। इतना ही नहीं शिवकुमार का आरोप है कि उनका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। लेकिन, जैसे तैसे वे बाहर आए और पुलिस को शिकायत दी।