3.47 करोड़ रुपए का फ्रॉड के मामले में साइबर थाना बल्लबगढ़ पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी….
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा शहर में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपी की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लबगढ़ पुलिस टीम ने करीब 3.47 करोड़ रुपए के धोखा-धडी कर फ्रॉड के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ में गांव मच्छगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2015 में शिकायतकर्ता को IDBI फेडरल बैंक से राजेश मेहरा नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि शिकायतकर्ता के 2,00,000/-रूपये IDBI बैंक में जमा है। शिकायतकर्ता की जो तीन पॉलिसी IDBI बैंक में चल रही है, उन पर रिर्टन बहुत कम है, शिकायतकर्ता को और अधिक रिर्टन मिल जायेगा अगर उसके अनुसार पॉलिसी लेते हैं व इनवेस्टमेंट करते है तो। जिस पर शिकायतकर्ता ठगों की बातों में आ गया और उसके कहने के अनुसार पैसे ट्रांसफर करता रहा। शिकायतकर्ता की इसी दौरान गांव में जमीन बिकने के 3 से 3.5 करोड़ रुपए मुआवजे के मिले थे।
शिकायत में यह भी बताया कि ठग राजेश मेहरा ने शिकायतकर्ता के पास एक ऐजेन्ट को भी भेजा, शिकायतकर्ता को ऐजेन्ट 3 पॉलिसी देकर गया था और ऐजेंट ने बताया कि शिकायतकर्ता को पॉलिसी करानी पडेगी। जिनमें शिकायतकर्ता को अच्छा रिर्टन मिलेगा। ठग ने कहा कि इनवेस्टमेंट के पैसे 5 से 7 साल के अंदर दोगुना हो जायेगा और शिकायतकर्ता के साथ कोई फ्रॉड व धोखा नही होगा। ठग ने शिकायतकर्ता को अपने झांसे में ले लिया। शिकायतकर्ता ने ठग की डिमांड अनुसार लगातार 3,47,38,850/-रु पॉलिसी में निवेश किए। शिकायत पर थाना साइबर बल्लबगढ़ में योजना के तहत धोखा-धडी करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी नजीर आलम वासी माधवी नगर पश्चिम चंपारण बिहार को कुशीनगर उत्तर प्रदेश को 05 फरवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 12TH पास है। आरोपी को शिकायतकर्ता की 3 पॉलिसी का डाटा प्राप्त हुआ। आरोपी ने कॉल करके शिकायतकर्ता को पॉलिसी पर अच्छे रिर्टन दिलाने की बात की और शिकायतकर्ता को अपने जाल में फसा लिया फिर आरोपी ने अपने व अन्य खाते में 3,47,38,850/- रुपए डलवा लिये । आरोपी को मामले में पूछताछ व बरामदगी के मामले में 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
साइबर पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद आफताब आलम वासी गाँव इस्लाम पुर ढाका पूर्वी चंपारण बिहार को लौरिया, चंपारण बिहार से 10 फरवरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ग्रेजुएट है। आरोपी मुख्या आरोपी नजीर आलम के साथ काम करता था। आरोपी आफताब आलम के खाते में 5,00,000/- रु आए थे। आरोपियों से वारदात में शामिल मोबाईल फोन बारमद किए जा चुके है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
3.47 करोड़ रुपए का फ्रॉड करने वाले आरोपी, बल्लभगढ़ पुलिस धरदबोचे
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES