देश रोज़ाना: बीती रात करीब 7 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग चली। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने तीन पुरानी शिकायतों और 11 नई शिकयतों सहित कुल 14 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया। साथ ही पीड़ितों को सांत्वना भी दी। मुख्यमंत्री ने एक पीड़ित महिला को वर्षों पुराने मकान पर लिए गए लोन के मामले में उसका ब्याज माफ करवाया।
ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज की ग्रीवांस कमेटी में तीन पुरानी शिकायतों के अलावा 11 नई शिकायत तो समेत कल 14 शिकायतें सुनी गई जिनमें से ज्यादातर शिकायतों का निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि एक सोसाइटी की शिकायत पर निर्णय दिया गया है वही छायंसा में नहर की शिकायत पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि एक मोहिनी नाम की महिला ने सोसाइटी में कई वर्ष पहले मकान लिया था जिस पर लिया गया 50 हज़ार का लोन चुका दिया गया था
समिति के कर्ताधर्ता जो लोग थे उन्होंने जमा नहीं करवाया और अब वह मर चुके हैं इसलिए जहां से लोन लिया था वहां का 38000 ब्याज उन्होंने माफ कर दिया जबकि मूल रकम 50 हज़ार सीएम फंड से चुकाई जाएगी ताकि पीड़ित महिला को कोई परेशानी ना हो। वही सीएम ने 2003 से 2006 के बीच डेरी संचलको द्वारा 25% पेमेंट करके जो प्लाट लिए थे और उन्हें नहीं मिले उस मामले का भी निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक किसान की फसल नहर टूटने से अधिक पानी आने से बर्बाद हो गई थी उसके नुकसान का भी निपटारा किया गया ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विवाह शादियों के लिए जो बैंकट हॉल बने हुए हैं नियम अनुसार वह खड़े नहीं उतर पा रहे हैं जिसके चलते आगजनि की घटनाएं भी हुई है उसको लेकर आदेश दिए गए हैं की जो पहले की शादियों की बुकिंग हो चुकी है उसे निपटने के बाद बैंकट हॉल मलिक उन नियमों को पूरा करें अन्यथा आगे के लिए वह कोई बुकिंग नहीं कर पाएंगे। हाई राइज बिल्डिंग में आग लगने पर कोई इंतजाम न होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि आने वाले समय में गुरुग्राम की तर्ज पर हाइड्रोलिक मशीन फायर विभाग को उपलब्ध जरूर कार्रवाई जाएंगी।
आवारा पशुओं के सवाल पर सीएम ने कहा कि आवारा गाय बैल आदि के लिए हमने संस्थान से कहा है कि वह गौशालाओं का प्रबंध करें और पशुओं के चार और दूसरी चीजों के लिए सरकार उनकी मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने जींद की घटना को लेकर कहा कि जो अध्यापक इस मामले में दोषी पाया गया उसे नौकरी से निकाल दिया गया है।