Wednesday, February 19, 2025
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabad40 लाख की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जाने कौन है ये...

40 लाख की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जाने कौन है ये अपराधी

Google News
Google News

- Advertisement -


शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए के धोखा-धड़ी के मामले में साइबर थाना साइबर सेन्ट्रल की टीम ने तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार


फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराधों में कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाही करते हुए थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने शेयर मार्किट में निवेश कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध सेंट्रल में सेक्टर -87 रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें बतलाया कि 13 दिसम्बर को फेसबुक के माध्यम से व्हाटसएप में एक लड़की ALIYANA JOSSEF ने उस से सम्पर्क किया और TRADING APP के बारे में जानकारी दी। जिसने स्टॉक मार्किट में 20 साल से अधिक का अनुभव वालों से जानकारी देने की बात कही। जिसके लिए शिकायतकर्ता को कुछ फीस चुकानी होगी। ठग ने अपनी योजना के अनुसार किल स्टॉक में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। शिकायतकर्ता से एक एप डाऊनलोड कराया और एक ग्रुप में जोडा। जिसमें 100 से अधिक लोग जोडे हुए थे। ग्रुप में मुनाफे के फोटो शेयर किए जाते थे। ग्रुप में पहले 2 दिन शिकायतकर्ता को ग्रुप में देखना था। ठगों ने ग्रुप में मुनाफा दिखाया। जिसके लिए उन्होने 10 हजार की फीस देकर फ्री में ट्रेडिग कर सकते है। शिकायतकर्ता ट्रेडिंग करके साइड इंकम बना सकते है। ठगो के द्वारा शिकायतकर्ता को कई ग्रुपों में जोडा जिसमे नामी ग्रुप थे जैसे ADITYA BIRLA, ALIYANA JOSSEF, SEBI REGISTERED इत्यादि थे। शिकायतकर्ता ठगो के जाल में फस गया और 40,03,000 रूपये निवेश कर दिए। जिसके संबंध में साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मामले में कार्रवाई करते हुए 06 फरवरी को साइबर पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र शर्मा व राहुल को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था।

आरोपी जितेन्द्र शर्मा गांव सेनवा तहसील छापा मथुरा हाल राजनगर पार्ट – 2 पालम दिल्ली व राहुल कुमार गांव उटवारा खैर अलीगढ उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। दोनों आरोपियो से मालमे में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर मुकदमे की पूर्ण बरामदगी की जा चुकी है।

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि जितेन्द्र शर्मा का खाता था, जिसने अपना खाता को 2 लाख रुपए में राहुल को दिया। राहुल ने खाता उपलब्ध कराने के लिए 1.65 लाख रुपए लिए थे, राहुल इस खाता को हलिम अहमद को नेपाल में देखकर आया था जिसके लिए उसने  2 लाख रुपए अलग से लिए थे। इस खाते में ठगी के 7.50 लाख रुपए आए थे। आरोपियों द्वारा ₹500000 माननीय अदालत के माध्यम से शिकायतकर्ता के पास जमा कर दिए हैं।

मामले में आगे कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी हलिम अहमद को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी हलिम अहमद उर्फ सरफराज गॉव – मैरवा जिला सिवान बिहार का रहने वाला है। आरोपी को पूछताछ के लिए 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments