कविता, देश रोजाना
फरीदाबाद। फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान शशि कांत सिंह के नेतृत्व में फरीदाबाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल कमिश्नर (आईआरएस) आनंद कुमार केडिया से मुलाकात की। चार्टर अकाउंटेंट और वकीलों को आयकर विभाग के नये पोर्टल में आ रही दिक्कतों, वीसीएस योजना 2020 से संबंधित मामले, धारा 119 (2),(6) के अन्तर्गत गैर निपटान आवेदन क्षेत्र, अपील की समस्या और डाक काउंटर पर कर्मचारियों द्वारा पत्र की पावती न देना जैसे समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
जिस पर प्रिंसीपल कमिश्नर आनंद कुमार केडिया ने अपने अधिकारियों को इन समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी दिये। फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की टीम को आश्वासन भी दिया कि इन सभी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो जाएगा। फरीदाबाद इनकम टैक्स कमिश्नर को बार एसोसिएशन की ओर से लिखित में ज्ञापन भी दिया गया। ज्ञापन देते समय प्रधान शशि कांत सिंह, सचिव सीए आरूश गुप्ता, पूर्व प्रधान साीए संजय चांडक और अधिवक्ता सुनील मंगला मौजूद रहे।