थाना पुलिस, यातायात पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की टीम फिल्ड मे रहेगी तैनात, अलर्ट मोड में की जाएगी पुलिस पेट्रोलिंग
फरीदाबाद पुलिस की तरफ से आमजन को होली हार्दिक शुभकामनाएं। परिवार संग शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं रंगों का उत्सव
फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं। पुलिस की सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले बाजारों पर कड़ी नजर रहेगी। असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में लगातार गस्त करने के दिशा निर्देश दिए है।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने इस शुभ अवसर पर नागरिकों, पुलिस के समस्त अधिकारियों व जवानों सहित उनके परिवारों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार लोगों की धार्मिक आस्था का प्रतीक है और सभी शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाएं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शराब पीकर गाडी चलाने वालों, ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडिंग के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ उपद्रवी लोग भांग या शराब के नशे में वाहनों पर सवार हो जाते हैं और तेज गति से सड़कों पर वाहन दौड़ाते हैं जिसके परिणामस्वरूप गंभीर दुर्घटनाएं घटित होती हैं। इन दुर्घटनाओं में वाहन चालक के साथ साथ अन्य लोगों को भी इसके गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं।
होली के त्यौहार को लेकर आमजन की सुरक्षा सुनिचित करना, महिलाओं के साथ अभद्रता पर रोक लगाना, यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखना फरीदाबाद पुलिस का ध्येय है। जिसके लिए सभी थाना व चौकी प्रभारी को धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे तथा बाजारों व मार्किट में गस्त व पुलिस बल तैनात करने बारे निर्देश दिए है। होली व फाग के दिन सरकारी अस्पतालों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला में 100 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी गस्त करेंगी तथा 50 से अधिक स्थानों पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जाएगी। अपराध शाखा की टीमें भी मार्किट व भीडभाड वाले क्षेत्र में गस्त करेंगी।
उन्होंने आगे बतलाया कि होली के अवसर पर कुछ लोग नशा कर छोटी मोटी बातों के चलते आपस में लड़ाई झगड़ा करते हैं इसके गंभीर परिणाम निकलते हैं और भाईचारा बिगड़ता है। पुलिस हुड़दंगबाजों और नशे का सेवन कर लड़ाई झगड़ा करने वाले उपद्रवियों के साथ सख्ती से पेश आएगी और उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की करेगी।
फरीदाबाद पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी, भ्रामक व आपत्तिजनक प्रचार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि शांतिपूर्वक तरीके से होली का त्योहार मनाएं। रमजान का महीना चल रहा है और फाग के दिन जुम्मा की नमाज है, हिंदू मुस्लिम भाईचारे का परिचय देकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।
होली पर हुड़दंगबाजो पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, शांति भंग करने वालो के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई
- Advertisement -
- Advertisement -