फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने ऑटो की चोरी के मामले में आरोपी सागर व अभिषेक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली में 13 जनवरी को राम चन्द वासी NIT फरीदाबाद ने घर के बाहर से ऑटो चोरी होने की शिकायत दी थी। जिसके संबंध में पुलिस थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 ने आरोपी सागर वासी रामपुरा, महेंद्रगढ हाल नीमताला मोहल्ला, पलवल व अभिषेक वासी दरबार कुआं, पलवल को सेक्टर-29 पुल के पास से गिरफ्तार किया है व आरोपियों से चोरीशुदा ऑटो बरामद किया गया। जिनको पुछताछ के बाद जेल भेजा गया।
वाहन चोरी के मामले में 2 आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने किया गिरफ्तार, ऑटो बरामद
- Advertisement -
- Advertisement -