देश रोज़ाना: फरीदाबाद जिले से पुलिसकर्मी और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखा गया। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज के लिए बीके हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया है।
सराय ख्वाजा में गुरुवार सुबह पलवल एसटीएफ और बदमाश के बीच जमकर फायरिंग हुई। पलवल एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि 14 अपराधिक मामलों में फरार चल रहे है और साथ ही एक 10 हज़ार का इनामी बदमाश भी छिपा हुआ है। एसटीएफ के इंचार्ज अनिल चिल्लर अपनी टीम के साथ वहां पर जाल बिछाकर बैठे हुए थे और जैसे ही आरोपी और पुलिस का सामना हुआ तभी आरोपी ने पुलिस पर लगभग 15 राउंड फायर किया और इस दौरान आरोपी की खुद की पिस्टल से पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है हालांकि पुलिस अभी आरोपी के अपराधियों के सभी मामलों को खंगालने की बात कह रही है
सोहना में अप्रैल के महीने में एक युवक को बेरहमी से हथौड़े और डंडों से पीटते हुए का वीडियो भी आरोपियों का जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी घटनाक्रम में पीड़ित पक्ष की ज्यादा चोट लगने की वजह से मौत हो गई थी इसके बाद इन सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो गया था इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था इसके बाद इन सभी की तलाश पलवल एसटीएफ आई और पलवल एसटीएफ ने उनके दो साथियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी जिनकी निशानदेही पर इस आरोपी तक पुलिस जाल बिछाकर पहुंची थी